Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के 190 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन

ByKumar Aditya

मई 7, 2024
images 27

एनईसी ग्रुप ऑफ आईटीआई की ओर संचालित स्वामी विवेकानंद आईटीआई अलीगंज में सोमवार को महेन्द्रा कंपनी की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया। इसमें करीब 250 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 190 छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों को कंपनी अपने खर्चे पर 8 मई को भागलपुर से ले जाएगी। इस बाबत एनईसी ग्रुप के निदेशक राजेश कुमार रंजन ने बताया कि ग्रुप की ओर से हर माह कैम्पस का आयोजन किया जाता है। हमारे कैंपस में कोई भी आईटीआई पास छात्र शामिल हो सकते हैं।