Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में फर्नीचर दुकान लगाने का विरोध

ByKumar Aditya

जून 12, 2024
Sandys gate

भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में फर्नीचर दुकान लगाने का युवा एकता सामाजिक संगठन ने विरोध जताया है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि पार्क को व्यापार का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। जल्द ही इस संबंध में नगर निगम प्रशासन और स्मार्ट सिटी प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा।

Sandis scaled Sandys compound bhagalpur Cafeteria sandis

मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में पार्क में लगाए जा रहे फर्नीचर दुकान को लेकर सांकेतिक विरोध किया। उन्होंने कहा कि सैंडिस कंपाउंड में सुबह और शाम शहर के युवा, बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, प्रबुद्ध नागरिक टहलने और स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं। दुकान लगने से इन सभी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पार्क के अंदर दुकान लगवाना किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है। इसके विरोध में नगर निगम प्रशासन और स्मार्ट सिटी प्रबंधन को ज्ञापन दिया जाएगा। विरोध करने वालों में मंटू यादव, पप्पू यादव, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार, महेश्वरी राय, अभिजीत कुमार, कामेश्वर मंडल आदि शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *