Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के जिलाधिकारी दिल्ली में सम्मानित

20240630 172054 jpg

रविवार को विज्ञान भवन, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली में जिलाधिकारी, भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी को राष्ट्रीय आयोग बाल अधिकार संरक्षण,भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का पुरस्कार प्रदान किया गया।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कर कमलों से डीएम को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार मिलने के बाद डीएम ने ख़ुशी जाहिर करते हुए इस उपलधि के लिए जिले के लोगों की तारीफ़ की और कहा की इस उपलब्धि में उनका अहम योगदान है।

यह पुरस्कार प्रिवेंशन ऑफ़ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूज ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ के लिए बनाए गए ज्वाइंट एक्शन प्लान को बखूबी अपने जिले के सरजमीं पर उतरने के लिए ड्रग्स दुरुपयोग एवं अवैध दुर्व्यपार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।