Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: किलकारी में पंन्द्रह दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

ByKumar Aditya

मई 16, 2024
Screenshot 20240516 230315 WhatsApp

भागलपुर के बिहार बाल भवन किलकारी में चल रही 15 दिनों से चकय चक धूम समर कैंप आयोजन का समापन हो गया।जहां किलकारी में समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील जैन, रितेश रंजन, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रूपा रानी सहायक कार्यक्रम अधिकारी साहिल राज ने दीप प्रज्वलित कर किया।

वहीं पंन्द्रह दिवसीय चकय -चक धूम समर कैंप में समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुती की गयी। जिसमें कत्थक, हरियाणवी नृत्य,सितार वादन, कुस्ती सहित कई कार्यक्रम का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया।

Screenshot 20240516 230315 WhatsApp

वहीं किलकारी के बच्चों द्वारा मूर्तिकला, चित्रकला, खो -खो, जलेबी दौड़,बेलून रेस,जूस पियो प्रतियोगिता सहित कई कलाओं का प्रतियोगिता का भी प्रदर्शन किया गया। जहां आयोजित पंद्रह दिवसीय समर कैंप में करीब दो हजार से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।