भागलपुर:संत टेरेसा स्कूल के शिक्षक ने कर ली आत्महत्या
भागलपुर जिला अंतर्गत सेंट टेरेसा स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक अनीश आनंद ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, कंप्यूटर शिक्षक अनिश आनंद महज पच्चीस वर्ष के थे, वह इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी के रहते रहने वाले थे, वही मामले को लेकर मृतक के पिता जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि वह रोज की तरह रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया और तकरीबन तीन बजे सुबह उसकी पत्नी काफी घबराई हुई आई और कहा कि उनकी तबीयत काफी बिगड़ी हुई है।
जब हम लोगों ने जाकर देखा तो सचमुच वह अचेत पड़ा हुआ था फिर उसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वहीं सेंटर ऐसा के कंप्यूटर शिक्षक अनीश आनंद के निधन के बाद पूरा विद्यालय परिवार शोक में डूबा हुआ है जिसको लेकर आज विद्यालय भी बंद रहा ,वही आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक अनीस शायद पारिवारिक कलह से यह कदम उठाया हो ।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.