Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

ByKumar Aditya

जून 27, 2024 #Lal krishna advani
Lal krishna advani jpeg

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आडवाणी को उम्र संबंधी तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, लालकृष्ण आडवाणी को एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट में एडमिट कराया गया है. जहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. आडवाणी की तबियत खराब होने के बाद उन्हें करीब से निगरानी रखने के लिए एहतियातन एम्स में भर्ती कराया गया. हालांकि उनके स्वास्थ्य पर ताजा अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है.

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी को भारत सरकार ने इसी साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी भारत रत्न से सम्मानित किया था.