Lightening scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना। प्रदेश के पांच जिलों नालंदा, सासाराम, औरंगाबाद, अररिया और गोपालगंज में बुधवार को ठनका गिरने से 4 लोग समेत 8 मवेशियों की मौत हो गई।

मृतकों के नाम बिहारशरीफ के छज्जूबाग मोहल्ला निवासी इरशाद, सासाराम के नयका ग्राम निवासी वृद्ध जोगी सिंह, औरंगाबाद के बसहा निवासी सुशीला कुमारी और अररिया पोसदाहा पंचायत के वार्ड 07 निवासी रामकुमार यादव हैं।

वहीं सासाराम के सोनडीला पर में ठनका से सात और गोपालगंज के मंसूरिया गांव में एक मवेशी की जान चली गई। आम लोगों के सतर्क रहने की भी आवश्यकता है।