Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर 27 तक रहेगी रोक

ByKumar Aditya

जनवरी 22, 2024
bihar police

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा अलर्ट के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया है। साथ 27 जनवरी तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। सिर्फ मेडिकल एवं अत्यंत आवश्यक अवकाश मंजूर किए जाएंगे।

पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी जिलों में अगले 48 घंटे के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। संदिग्ध आचरण पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सीतामढ़ी, गया, पटना, पूर्णिया, नवादा, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर आदि जिलों में जिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।