images 8 3
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पहली से आठवीं कक्षा के राज्य के एक करोड़ 23 लाख 22 हजार बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करी दी गई हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एक करोड़ 23 लाख 75 हजार बच्चों को किताबें देने का लक्ष्य था। इस तरह लक्ष्य का 99.52 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में शत-प्रतिशत किताबों का वितरण बच्चों के बीच हो गया है। मुजफ्फरपुर में भी जल्द ही बचे हुए बच्चों को किताबें उपलब्ध करा दी जाएंगी। अरसे बाद यह संभव हुआ है कि दस मई के पहले यह करीब-करीब सभी बच्चों के हाथों में किताबें उपलब्ध करी दी गयी हैं। सभी जिलों ने इस संबंध में बीईपी को रिपोर्ट भेजी है। राज्य के सरकारी स्कूलों में इस बार सत्र की शुरुआत में ही बच्चों को किताबें उपलब्ध कराने का लक्ष्य था।