Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फोरलेन सड़क को लेकर ढाकामोड़ तक अधिगृहीत होगी 33.57 हेक्टेयर भूमि

ByKumar Aditya

अगस्त 9, 2024
national highway construction policy

भागलपुर से हंसडीहा के बीच पहले चरण में ढाकामोड़ तक बनने वाली फोरलेन सड़क के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन अधिग्रहण के लिए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) ने गजट जारी कर दिया है। बांका के रजौन प्रखंड के 25 गांवों की 33.57 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की जाएगी।

जमीन अधिग्रहण के कारण एनएच 133ई का मामला अटका हुआ था। पिछले साल सितंबर में मॉर्थ ने 765 करोड़ रुपये से भागलपुर से ढाका मोड़ के खड़हरा तक एनएच 133ई के लिए टेंडर जारी किया था, लेकिन मामला अटक गया था। रजौन प्रखंड के जीवनचक, मुनियाचक, मोसिनचक, सतबिधी, नियामतपुर, जोअड़चक, सांझा, अगियाचक, टिकुनी, मढ़ई, खैरा, खिफायतपुर, भूसिया, बनगांव, मोरामा आदि गांव की जमीन अधिग्रहित की जायेगी।