
देश के विकास में डिजिटल परिवर्तन की भूमिका को बताया ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डिजिटल इंडिया पहल के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक लेख साझा किया है, जिसमें उन्होंने इस पहल के माध्यम से देश के विकास और आम नागरिकों के जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स और लिंक्डइन पर साझा किए विचार
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“#10YearsOfDigitalIndia के पूरे होने के उपलक्ष्य में लिंक्डइन पर कुछ विचार साझा किए कि किस प्रकार इस पहल ने भारत के विकास पथ पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।”
उन्होंने लिंक्डइन पर प्रकाशित लेख में बताया कि डिजिटल इंडिया पहल ने भारत को डिजिटल रूपांतरण के नए युग में प्रवेश दिलाया, जिससे गवर्नेंस, सेवा वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक समावेशन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए।
डिजिटल इंडिया: एक दशक की झलक
प्रधानमंत्री द्वारा साझा लेख में जिन बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, उनमें शामिल हैं:
- डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (जैसे आधार, यूपीआई, डिजिलॉकर)
- डिजिटल समावेशन से गांव-गांव तक पहुंची सरकारी सेवाएं
- स्टार्टअप्स और नवाचार के लिए उभरता डिजिटल इकोसिस्टम
- ई-गवर्नेंस और पारदर्शिता के नए मानदंड
डिजिटल इंडिया से वैश्विक मंच पर भारत की पहचान मजबूत
प्रधानमंत्री ने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि डिजिटल इंडिया ने न केवल देश के भीतर आम लोगों को सशक्त किया, बल्कि भारत को ग्लोबल डिजिटल लीडर के रूप में स्थापित किया है।