Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम 25 अगस्त को होगा प्रसारित

ByKumar Aditya

अगस्त 12, 2024
Mann ki baat jpg

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आगामी 25 अगस्त को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। हर महीने प्रसारित होने वाले मन की बात रेडियो कार्यक्रम की यह 113वीं कड़ी होगी।

बता दें, 25 अगस्त 2024 को सुबह 11:00 बजे मन की कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर तथा आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूज़ ऑन एयर (News on AIR) मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा। आकाशवाणी और दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी यह उपलब्‍ध रहेगा। आकाशवाणी से हिन्‍दी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा।

इस कार्यक्रम के लिये लोगों से विचार और सुझाव टोल फ्री नम्‍बर-1800 11 7800 पर आमंत्रित हैं। नरेन्‍द्र मोदी ऐप या My Gov ओपन फोरम पर भी विचार साझा किए जा सकते हैं। विचार और सुझाव इस महीने की 23 तारीख तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

नागरिक सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव देने के लिए 1922 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और एसएमएस में प्राप्त लिंक का अनुसरण कर सकते हैं।