Narendra Modi Nitish Kumar
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

दिल्ली में बुधवार को एनडीए की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे बात की। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन करके बैठक की जानकारी दी है। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी बैठक में शामिल होंगे।

बैठक 4.30 बजे होगी। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिनभर अपने आवास में ही रहे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी व सांसद संजय झा के साथ चुनाव परिणाम को लेकर विचार-विमर्श किया। चर्चा यह भी हुई कि आठ-नौ सीटों पर कैसे हार मिली।

मुख्यमंत्री ने फोन पर कुछ सहयोगियों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके पटना वापस लौटे हैं। पटना लौटने के पहले उन्होंने शाम में फोन पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात भी की थी।