Chandrashekhar scaled

बिहार : जिलाधिकारी कार्यालय की कार्य संस्कृति में सुधार, आम आदमी से कार्यालय में अच्छा व्यवहार और उनके कार्यों का ससमय निष्पादन मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बुधवार को डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ये बातें पटना डीएम के रूप में दूसरी बार पदभार ग्रहण करने के बाद कहीं।

उन्होंने निर्वतमान डीएम शीर्षत कपिल अशेाक से बुधवार की शाम को पदभार ग्रहण किया। डीएम ने कहा कि म्यूटेशन, परिमार्जन के कार्यों के लिए आम आदमी को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ये कार्य आसानी से हो, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। कार्यलय में सभी कर्मचारी, अधिकारी समय से आएं और समय पर कार्यों का निपटारा करें, इसके लिए वे विशेष प्रयास करेंगे।

डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि जिले में मेट्रो, पुल, सड़क जैसे विकास कार्य हो रहे हैं। इन कार्यों को समय पर पूरा करने पर भी उनका जोर रहेगा। इस कार्य में भू-अर्जन व अन्य बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दर किया जाएगा। सभी योजनाएं समय पर पूरा हों इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ आसानी से मिले इसका भी प्रयास किया जाएगा।

डीएम ने जिला परिषद के नए अध्यक्ष को जीत की बधाई दी और कहा मिलजुलकर जिले का विकास और लोगों को सुविधा मिले यह सभी का उद्देश्य होना चाहिए।