Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना : एफआईआर लिखने में आनाकानी कर रहे थे दो थानेदार,निलंबित

police suspend scaled

पटना : पीड़ितों की एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी पर रामकृष्णानगर के थानेदार कृष्णचंद्र भारती और बेऊर के थानेदार सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया। दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।

बीते दिनों एक युवती यौन शोषण की शिकायत लेकर रामकृष्णानगर थाने में गई थी। उसने लोकलाज के भय से पुलिस से घर तक नहीं जाने के लिये कहा था। इसके बाद भी सत्यापन के नाम पर चार दिनों तक युवती को दौड़ाया गया।

एफआईआर दर्ज नहीं की। शिकायत मिलने पर सदर एएसपी ने जांच की तो थानेदार की गलती सामने आई। एएसपी की रिपोर्ट पर रामकृष्णानगर थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया। दूसरी ओर बेऊर इलाके में एक व्यक्ति से पॉकेटमारी करने का मामला सामने आया था।

केस दर्ज करने के लिये उसे नौ दिनों तक दौड़ाया गया। बाद में उसे घटनास्थल गर्दनीबाग थाना इलाके में होने का हवाला देकर वहां जाने को कहा। आलाधिकारियों को इसकी खबर मिली तो जांच कराई।इसमें बेऊर थानेदार सुनील कुमार की गलती सामने आई। इसके बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया।