नीट यूजी का रिजल्ट जारी, बिहार के चार छात्र बने टॉपर

EducationBiharExamsResult
Google news

एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें बिहार के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।बिहार के चार छात्रों को 720 में 720 अंक मिले हैं। पहला नाम मंजिन मंसूर का है। इन्हें 99.997129 पर्सेटाइल प्राप्त हुआ है। तथागत अवतार को 99.997129 और ऋतिक राज तथा अभिनव किशन को भी 99.997129 के साथ पहली रैंक मिली है।

आयुष कुमार को 73 रैंक मिली है। मयंक कुमार और केशव सौरव समदर्शी को 720 में 715 अंक प्राप्त हुए हैं। मधुबनी के शिवनंदन, बिहारशरीफ के शुभम, जहानाबाद के गौरव और पटना के रितु राज 710 अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। बिहार से 74743 छात्र सफल हुए हैं।परीक्षा में एक लाख 49 हजार 542 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हालांकि रजिस्ट्रेशन 1 लाख 54 हजार ने कराया था। बिहार से 720 में से 715 अंक प्राप्त कर मयंक कुमार और केशव सौरव समदर्शी टॉपर बने।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।