
नई दिल्ली।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने संबंधी खबरों को बिल्कुल गलत और भ्रामक बताया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि दोपहिया वाहनों से टोल वसूली का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है और उन्हें पूर्ववत पूरी छूट मिलती रहेगी।
गुरुवार को गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा,
“दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स लेने का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। इन्हें टोल पर पूरी छूट जारी रहेगी।“
उधर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी मीडिया में चल रही ऐसी खबरों को भ्रामक करार देते हुए स्पष्ट किया कि भारत सरकार की दोपहिया वाहनों पर टोल लगाने की कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है कि 18 जून को गडकरी ने FASTag पास स्कीम की घोषणा की थी, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से प्रस्तावित है। इस स्कीम के तहत चारपहिया वाहनों के टोल भुगतान को और पारदर्शी व सरल बनाया जाएगा।