National

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐतिहासिक ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन शानदार दिखाई दे रहा है।बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है और उसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

मुख्य तथ्य

  • शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल
  • सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
  • पहली बार 74 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

नए वित्त वर्ष के पहले दिन (सोमवार) भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिली. बाजार की शुरुआत शानदार रही. इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया. बाजार ओपन होते ही सेंसेक्स 74,101 के उच्च स्तर तक पहुंच गया. बाजार खुलने के करीब आधे घंटे के बाद सेंसेक्स और निफ्टी  ऑलटाईम हाई पर पहुंच गए. निफ्टी पहली बार 22,529.95 के नए स्तर पर पहुंच गया. वहीं बीएसई सेंसेक्स 74,254.62 के स्तर पर पहुंच गया. फिलहाल सेंसेक्स 479 के उछाल के साथ 74,131.21 अंक पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 167 अंक के उछाल के साथ 22.493.45 अंक पर कारोबार कर रहा है।

ऐसी रही बाजार की शुरुआत

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सुबह 9.15 बजे 317.27 अंकों या 0.43 फीसदी के उछाल के साथ 73,968 के लेवल ओपन हुआ. जबकि एनएसई के निफ्टी में 128.10 अंक या 0.57 फीसदी की तेजी देखी गई और ये 22,455 अंक के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

सोमवार (1 अप्रैल) को बीएसई सेंसेक्स ने 74,208 का हाई लेवल छू लिया है. इस दौरान इसमें 557 अंकों का भारी उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 2 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. जबकि 28 कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील 2 प्रतिशत के उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. जबकि टाटा स्टील में 1.70 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं कोटक बैंक के शेयर 1.55 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.25 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं बजाज फिनसर्व में 1.15 फीसदी और एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.11 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।

निफ्टी के शेयरों की स्थिति

वहीं बीएसई सेंसेक्स के रिकॉर्ड हाई को छूने के साथ ही एनएसई निफ्टी ने भी अपने उच्चतम स्तर को झू लिया. निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में उछाल बना हुआ है. यहां सिर्फ 2 शेयर ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के सबसे ज्यादा तेजी से चढ़ने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, श्री राम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और एलएंडटी का नाम शामिल है. वहीं निफ्टी के गिरने वाले दो शेयरों में भारती एयरटेल और बजाज ऑटो के शेयर हैं. जहां भारती एयरटेल 0.44 फीसदी और बजाज ऑटो 0.15 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास