Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्‍ली पुलिस ने कल से आरम्‍भ हो रही कांवड यात्रा से पहले यातायात परामर्श जारी किया

ByKumar Aditya

जुलाई 21, 2024
Kanwar Yatra jpg

दिल्‍ली पुलिस ने कल से आरम्‍भ हो रही कांवड यात्रा से पहले यातायात परामर्श जारी किया है। दिल्‍ली में बडी संख्‍या में कांवड़ यात्रियों के पहुंचने की संभावना है। इनमें से कुछ दिल्‍ली के रास्‍ते हरियाणा और राजस्‍थान जायेंगे। इस वर्ष कांवडियों की संख्‍या 15 लाख से 20 लाख रहने का अनुमान है। कांवडियों के आवागमन और सड़कों के किनारे कांवड शिविर लगने के कारण कई स्‍थानों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।

traffic jpg

दिल्‍ली यातायात पुलिस ने कांवडियों के आवागमन और आम जनता की सुविधा को देखते हुए व्‍यापक प्रबंध किये है। पुलिस ने कहा है कि जीटी रोड से आउटर रिंग रोड पर आने वाले भारी वाहनों को राष्‍ट्रीय राजमार्ग 24 की ओर चलाया जायेगा। वजीराबाद रोड और जीटी रोड से शाहदरा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गयी है। हालांकि सिटी बस सेवा निर्धारित मार्गों पर चलेगी।