Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली पहुंची विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम

20240704 080238 jpg

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंच गए हैं।

जिसके बाद अब आज सुबह 11 उनकी मुलाकात सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से होगी और उसके बाद पूरी टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर शाम को विक्ट्री परेड होगी।

होटल में स्पेशल केक से किया जाएगा टीम इंडिया का स्वागत

दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में भारतीय टीम को ठहराया गया है, जहां पर उनके स्वागत के लिए टीम इंडिया की जर्सी की कलर का केक तैयार किया गया है जिसमें ट्रॉफी को दिखाया गया है। इस केक को चॉकलेट से बनाया गया है। आईटीसी मौर्या होटल के चीफ शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि ये हमारी वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्वागत के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा हमने उनके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट भी तैयार किया है।