Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डाटा खपत के मामले में जियो सबसे बड़ी कंपनी बनी

ByKumar Aditya

जुलाई 22, 2024
jio

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो डाटा ट्रैफिक यानी खपत के मामले में चीनी कंपनियां को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। कंपनी ने यहां बयान जारी कर कहा कि प्रति व्यक्ति डाटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रति माह यानी प्रतिदिन एक जीबी से अधिक हो गई। इसके साथ वह डाटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। रिलायंस जियो के जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार डाटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट (जीबी) हो गई, जो बीते साल इसी तिमाही में 33.2 अरब जीबी थी। बयान में कहा गया है कि कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 49 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें 13 करोड़ 5जी उपयोगकर्ता शामिल हैं।