जेल में अरविंद केजरीवाल ने खाना खाना बंद कर दिया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ में वजन कम होने के आम आदमी पार्टी (आप) के दावे पर राजनीति शुरू हो गई है। मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल का जेल में साढ़े 8 किलो वजन कम होने की बात कही गई थी। वहीं डॉक्टरों ने वजन कम होने के कारण और इसके दुष्परिणाम के बारे में भी बताया था। वहीं अब बीजेपी ने इस पर नया खुलासा किया है।

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आप के आरोपों को झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा, “मीडिया के दस्तावेजों से तथ्य सामने आया है कि अप्रैल में जेल जाने की अवधि और चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम राहत के बीच अरविंद केजरीवाल का वजन बढ़ गया है। कही पर भी 8-8.5 किलो वजन कम नहीं हुआ है। हाल ही मीडिया ने दिखाया कि 14 जुलाई को जब वजन किया गया तो उनका वजन 61.5 किलो था।”

विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश में केजरीवाल: BJP

उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान मामूली वजन कम भी हुआ है तो इसका कारण यह है कि अरविंद केजरीवाल ने जेल में खाना खाना बंद कर दिया है ताकि उनका वजन घटे और बीमारी का बहाना बनाया जा सके और पीड़ित होने का कार्ड खेला जा सके। तिहाड़ जेल तो AAP सरकार के अंतर्गत आता है तो क्या ये आरोप लगाया जा रहा कि AAP ही उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है?

 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading