Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा – बिहार को विशेष आर्थिक सहायता की जरूरत

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
Vijay Chaudhary

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को औचित्य प्रदान करती है। यह बिहार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अकूत प्राकृतिक संसाधन हो। हमारे पास खनिज संपदा भी नहीं है।

मंत्री मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद हमने अपनी विश्वसनीयता प्रमाणित की है और विकास के कई मानकों में बिहार आज अधिकांश प्रदेशों से काफी आगे है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक व भौगोलिक कारणों से बिहार आज भी गरीब है और इसकी भरपाई के लिए राज्यों को विशेष आर्थिक मदद का संवैधानिक प्रावधान भी किया गया है। जनसुनवाई में पहुंचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर मंत्री ने आवश्यक पहल की।