जर्दालू आम और नवगछिया के लीची से पटा भागलपुर का बाजार

Bhagalpur
Google news

भागलपुर का मशहूर जर्दालू आम और नवगछिया के लीची से बाजार सज चुका है। शहर के विभिन्न स्थान सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ और मुख्य बाजारों में भी भागलपुरी जर्दालू आम और नवगछिया की लीची से भरा पड़ा हुआ है। इस साल सीजन के हिसाब से बिल्कुल सही समय पर जर्दालू आम बाजार पहुंचा है। लोग जर्दालू आम और लीची की जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। सुबह ग्राहकों की संख्या कम होती है। लेकिन शाम होते ही आम और लीची के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस साल आम की कीमत ज्यादा है। भागलपुर के बाजार में जर्दालू आम 60 से 70 रुपए किलो बिक रहा है। बता दे कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भागलपुर का जर्दालू आम सौगात के रूप में हर साल भेजा जाता है।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार काफी ठीक-ठाक है ग्राहकों की संख्या सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है। यहां जर्दालू आम के लिए लोग ज्यादातर पहुंचते हैं पिछले साल ₹20 किलो तक बेचे थे। लेकिन इस बार आम 60 से ₹70 किलो तक बिक रहा है। जर्दालू आम का बिक्री बहुत अच्छा है। ग्राहक सत्यम वर्मा ने बताया कि इस बार जर्दालू आम की कीमत थोड़ा महंगा है। लेकिन सब ठीक है भागलपुर का फेमस आम है। हम लोग प्रत्येक साल अपने जिले के आम का स्वाद लेते हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार आम की कीमत बढ़ी है लेकिन कोई बात नहीं। बता दे कि पिछले दिनों भागलपुरी जर्दालू आम देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और कई गन्यमान को करीब 2000 पेटी में बंद कर भागलपुर से भेजा गया था विक्रमशिला ट्रेन के मदद से बिहार भवन यह आम भेजा गया था। वहां से सभी गन्यमान को वितरण करने की बात कही गई थी।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।