Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गो फर्स्ट के विमानों का पंजीकरण रद्द

ByKumar Aditya

मई 2, 2024
Screenshot 20240502 094525 Chrome

विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट द्वारा पट्टे पर लिए गए सभी 54 विमानों का पंजीकरण खत्म कर दिया है।

कुछ दिन पहले ही अदालत ने विमानों को किराये पर मुहैया कराने वाली कंपनियों को गो फर्स्ट से अपने विमान वापस लेने की मंजूरी दी थी। पिछले साल मई में गो फर्स्ट ने वित्तीय संकट में फंसने के बाद उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था।

इस समय उसके खिलाफ दिवाला प्रक्रिया चल रही है। विमान आपूर्तिकर्ता कंपनियों ने अपने विमानों को गो फर्स्ट से वापस लेने के लिए अदालत की शरण ली थी।