Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गैस की बुकिंग हुई आसान, मोबाइल से बस करना है ये काम

ByKumar Aditya

मई 15, 2024
LPG Cylinder jpg

अब मिस्ड कॉल से गैस की बुकिंग हो सकेगी। अभी तक कम ही ग्राहक मिस्ड कॉल से गैस की बुकिंग कराते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल ने एक कॉमन नंबर जारी किया है। 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर संबंधित एजेंसी के पास उनका नंबर लग जाएगा। 24 घंटे के अंदर उनको सिलेंडर मिल जायेगा। आयुष इंडियन गैस एजेंसी रानी तालाब के प्रोपराइटर गुंजन प्रियदर्शी ने बताया कि एजेंसी मिस्ड कॉल के लिए ग्राहकों के बीच जागरूकता अभियान चला जा रहा है, ताकि ग्राहक मिस्ड कॉल से गैस की बुकिंग कराये। इसके अलावा कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से भी गैस की बुकिंग करा सकते हैं।

गैस चूल्हा की नि:शुल्क जांच

केसी इंडेन सेवा, मिरजानहाट के ऑनर संजय कुमार ने बताया कि अब ग्राहकों के गैस चूल्हे की नि:शुल्क जांच होगी। पहले उसे 236 रुपये चुकाना पड़ता था। इसके साथ अगर गैस पाइप में कोई समस्या आती है तो मात्र 150 रुपये में उसे बदला जायेगा। इससे पहले ग्राहकों को इसके लिए 190 रुपये चुकाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता के उद्देश्य से नि:शुल्क सेवा भी दी जा रही है। किसी के सिलेंडर में अगर लिकेज की समस्या है तो वह 1906 पर फोन कर सकते हैं।