Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गर्लफ्रैंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान सिपाही ने रायफल से गोली मार कर की आत्महत्या

ByLuv Kush

जुलाई 17, 2024
IMG 2921 jpeg

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां मुरादनगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी कुमार ने सरकारी रायफल से गोली मारकर सुसाइड (Constable Suicide) कर लिया है।

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि सिपाही एक युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान था। वहीं, पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मिली जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद परिसर स्थित गोदाम में ईवीएम मशीन रखी हुई हैं। इनकी सुरक्षा में दिन और रात दो-दो सिपाही की ड्यूटी लगाई जाती है।

मंगलवार रात वर्ष 2018 बैच के सिपाही पम्मी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर और सिपाही ध्यान सिंह मौतला की ड्यूटी लगी थी। आत्महत्या से पहले सिपाही पम्मी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में सिपाही ने बताया कि उसके गांव की युवती से रिलेशन हो गए थे। 2 साल से युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी।

यही नहीं, युवती सिपाही को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी  दे रही थी। सिपाही ने बताया कि वह युवती को दो साल में अब तक छह लाख रुपये दे चुका है, अपनी पत्नी के गहने तक बेच कर उसको रुपये दिए। सिपाही के मुताबिक, वह एक बार जहर भी खा चुका है। वह ड्रिपेशन में चल रहा था। युवती और उसके साथी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे।