खगड़िया : आपसी रंजिश में गोली मारकर वृद्ध की हत्या

खगड़िया। जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार की देर रात सोयी अवस्था में एक वृद्ध को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक गंगौर थाना क्षेत्र के ही महुआ टोला लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड 10 निवासी 68 वर्षीय अन्नू यादव थे।

सदर अस्पताल में मृतक के भतीजा जुलूस यादव ने बताया कि एक साल पहले उनके चचेरे भाई नरेश यादव ने गांव के सरकारी स्कूल के बाउंड्री निर्माण का टेंडर लिया था। इसका रंगदारी टैक्स मांगने के क्रम में मारपीट के बाद आरोपितों ने नरेश के चचेरे भाई मुकेश यादव को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था।

उसी विवाद को लेकर गुरुवार की देर रात बदमाशों ने घर के दरवाजे पर सोयी अवस्था में उसके चाचा अन्नू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इधर गंगौर थानाध्यक्ष लालबिहारी यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, पिता और पुत्र की हालत गंभीर; लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से हमला, आरोपी फरार

    Continue reading
    भागलपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला, इलाज के दौरान नवविवाहिता सीता कुमारी की मौत

    Continue reading