Rajbhushan nishad
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि देश के साथ ही बिहार की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि अभी-अभी मंत्री पद संभाला है।

विभाग को समझने का प्रयास कर रहा हूं। पहले दिन विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की है। समझने की कोशिश कर रहा हूं कि इस विभाग के माध्यम से देश की सेवा कैसे की जा सकती है। किन योजनाओं से देश को लाभ होगा। इसके साथ ही यह भी समझने की कोशिश कर रहा हूं कि बिहार को इस मंत्रालय से कैसे लाभ होगा। बिहार के साथ-साथ मुजफ्फरपुर को कैसे हम लाभ पहुंचा सकते हैं, इस पर भी कार्य करूंगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की स्पष्ट सोच है कि देश के साथ-साथ बिहार को भी विकसित बनाया जाए।