Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एकता की मिसाल : भागलपुर में मुस्लिम कारीगर बना रहे हैं दुर्गा पूजा पंडाल

ByKumar Aditya

सितम्बर 16, 2024
20240916 180739 jpg

भागलपुर : 10 दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा शुरू होने में महज कुछ दिन ही शेष बचा है।इसको लेकर भागलपुर में पूजा पंडाल का निर्माण भी शुरू हो चुका है। भागलपुर जिले में लगभग दो दर्जन पूजा पंडालो में इस बार मां दुर्गा विराजेगी। इस बीच भागलपुर से पूजा पंडाल बनाने की बहुत ही अद्भुत तस्वीर सामने आ रही है। पूजा पंडाल को समुदाय विशेष के मुरादाबाद बंगाल से आए कारीगर निर्माण कर रहे हैं।

सुंदर और आकर्षक पंडालों का मुस्लिम कारीगर निर्माण कर रहे हैं। इंसान कुदरत की कारीगरी का सबसे बेजोड़ नमूना है ।लेकिन कुछ लोग उसे ईश्वर से मिली बख्शीश का दुरुपयोग करते हैं ।तो कुछ सदुपयोग करते हैं । आज जहां धर्म और मजहब के नाम पर इंसान इंसान को बांट रहा है। तो वहीं कुछ लोग धर्म और मजहब से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं।

अब इन तस्वीरों को ही देख लीजिए। यह तस्वीर भागलपुर का है जहां समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले कारीगर मां दुर्गा के पंडाल को सजाने के काम में लगे हैं कारीगर तो समुदाय विशेष के हैं और पंडाल हिंदुओं का है लेकिन कारीगरी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर की जा रही है ।

पंडाल निर्माण कर रहे मुरादाबाद से आए कारीगर मुन्ना शेख ने कहा कि हम मुस्लिम हैं लेकिन जब भी हमें भागलपुर से दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए बुलाया जाता है तो हम अपने टीम के साथ भागलपुर में आकर पूजा पंडाल का निर्माण करते हैं। समिति के लोगों के द्वारा जिस तरह से निर्माण का ऑर्डर मिलता है। उसी तरह हम लोग पंडाल का निर्माण करते हैं।

दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण करने में हमें भी बहुत खुशी मिलती है। इस बार मंटू शेख सत्काल क्लब कचहरी चौक पर पूजा पंडाल अपने टीम के साथ बना रहे हैं।

मंटू शेख ने कहा कि पिछले 13 साल से हम लोग भागलपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। निर्माण कर रहे हैं कारीगर आजम रहमान ने बताया कि इस तरह का पंडाल निर्माण करने में लगभग हम लोगों को 15 दिन का समय लगता है हम लोगों को पंडाल निर्माण करने में बांस, कपड़ा ,थर्मोकोल का जरूरत पड़ता है जो कि यहां पर हमें समिति के द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है।