उधना और भागलपुर के बीच छठ स्पेशल ट्रेन शुरू
छठ की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर और उधना के बीच छठ स्पेशल ट्रेन चलाने और दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 09195 उधना-भागलपुर स्पेशल ट्रेन सोमवार को उधना से 10 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन तीसरे दिन 15 नवंबर को 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन 0996 बनकर दोपहर दो बजे भागलपुर से खुलेगी। तीसरे दिन यह उधना पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव सुल्तानगंज में भी दिया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या 02259 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल में 15 और 18 को अतिरिक्त स्लीपर कोच और ट्रेन संख्या 03235 साहिबगंज- दानापुर एक्स. में 19 तारीख को एसी श्री टीयर और एसी चेयरकार जोड़कर चलाई जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.