IMG 5164
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

मोतिहारी (बिहार): भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित भारत मैत्री पुल के पास सुरक्षा बलों ने एक इराकी नागरिक को अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान फौजी हामिद अल बयाती (47), निवासी बगदाद अल दौरा (इराक) के रूप में हुई है।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने फौजी हामिद को उस समय पकड़ा जब वह बिना किसी वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। जांच के दौरान उसके पास कोई वैध पासपोर्ट या वीज़ा दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद एसएसबी ने उसे मोतिहारी जिले के हरैया थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है। ऐसे समय में विदेशी नागरिक का अवैध रूप से सीमा पार करना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां हर पहलु से जांच कर रही हैं और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह भारत में क्यों और कैसे दाखिल हुआ।

मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने होटल मालिक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे

सुगौली (मोतिहारी): जिले के सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ताज चौक स्थित ताज शॉपिंग सेंटर के मालिक फैसल यूसुफ पर शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की। यह घटना रात करीब 10:38 बजे उस समय हुई जब वह मॉल बंद कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार दो युवक, जो हेलमेट पहने हुए थे, रक्सौल की दिशा से आए और गोली चलाते हुए छपवा की ओर भाग निकले। गोलीबारी की यह घटना मॉल के बाहर हुई, जिसमें फैसल यूसुफ बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही सुगौली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।