Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमेरिका में मंदिर में तोड़फोड़, भारत बोला – चरमपंथियों को जगह न मिले

Screenshot 20231224 085409 Chrome jpg

न्यूयॉर्क : अमेरिका में खालिस्तानियों ने फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। कैलिफोर्निया के नेवार्क में श्रीस्वामीनारायण मंदिर में गुरुवार रात तोड़फोड़ की गई और भारत विरोधी नारे लिखे गए। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस पर चिंता जताते हुए अमेरिका से जांच और कार्रवाई की मांग कीहै।

उन्होंने कहा, ‘भारत के बाहर चरमपंथी और अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। अमेरिकी सरकार को शिकायत दी गई है और भरोसा है कि जांच सही दिशा में है।’वहीं, अमेरिका सरकार ने भी हमले की निंदा की है।

पुलिस ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया के नेवार्क में एक हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी भित्तिचित्र बनाकर उसे तोड़ दिया गया है।

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। ऐसी घटनाएं देश के साथ-साथ पड़ोसी देश कनाडा में भी पहले हो चुकी हैं। हाल ही में कनाडा के सरे शहर में एक मंदिर में आधी रात को चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की थी। मंदिर के मुख्य द्वार पर सार्वजनिक सभा से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए थे, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को उजागर किया गया था।