भागलपुर पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव:सुमेश अध्यक्ष, रामू रविदास सचिव चुने गए

Breaking News:
Bhagalpur,Patna,Bihar,India
Sunday, Dec 15, 2019
रितेश कुमार,पितांबर कुमार राय उपसभापति और राजीव कुमार संयुक्त सचिव बने
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की भागलपुर शाखा का चुनाव परिणाम बुधवार देर रात घोषित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक बाल कांत शर्मा ने विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की सुमेश कुमार को अध्यक्ष चुना गया। उन्हें 450 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश को 32 मतों से पराजित किया। उपसभापति एक पद के लिए रितेश कुमार और उपसभापति 2 पद के लिए पितांबर कुमार राय विजयी घोषित हुए। सचिव पद के लिए हुए चुनाव में रामू रविदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी परशुराम सिंह को पराजित किया। परशुराम को 259 वोट मिले जबकि रामू रविदास को 463 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद के लिए राजीव कुमार विजयी घोषित किए गए। केंद्रीय शिक्षक पद पर अभिलाषा कुमारी और कोषाध्यक्ष पद के लिए विकेश पटेल विजयी घोषित किए गए। पुलिस मेंस एसोसिएशन की भागलपुर शाखा के चुनाव को लेकर बुधवार को वोटों की गिनती भारी गहमागहमी के बीच शुरू हुई।मतगणना शुरू होने से पूर्व दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट हंगामा के कारण दोपहर 1:30 बजे काफी जद्दोजहद के बाद मतगणना शुरू कराने के लिए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीएसपी राजवंश सिंह पुलिस लाइन पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया। फिर मत करना शुरू हुई कुल 8 पदों के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 24 प्रत्याशी ट्राईसेट के थे जबकि तीन निर्दलीय प्रत्याशी।